Breaking News

पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत उप्र को मिले 1.44 लाख अतिरिक्त आवास

– उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री व ग्रामीण विकास मंत्रालय का जताया आभार

– केशव मौर्य बोले, उप्र में कोई भी बेघर पक्का घर पाने से नहीं रहेगा वंचित

लखनऊ,(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गरीब व बेघर लोगों को उनका पक्का आवास बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत 1,44,220 आवास आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीबों, बेघरों एवं आवास से वंचित लोगों को पक्का घर मिलने का सपना पूरा होगा।

उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से प्राप्त आवासों को पात्र लोगों को शीघ्रातिशीघ्र आवंटित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन आवासों के लाभार्थियों को शौचालय, निःशुल्क गैस कनेक्शन, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए कार्ड, 90-95 दिन की आवास निर्माण के लिए मनरेगा से मजदूरी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सबको पक्का घर देने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार स्वरूप मिल रहा है। सभी गरीबों को पक्के घर की आस पूरी होगी। उनका प्रयास है कि कोई भी बेघर, पक्का घर पाने से वंचित न रहे।

केशव मौर्य ने कहा कि गरीबों को पक्का आवास दिलाने के उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और केंद्र सरकार से पैरवी की जा रही है। उनके द्वारा आवास प्लस के तहत भी अतिरिक्त आवास आवंटित करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है। आवास प्लस के तहत केंद्र सरकार से आवास प्राप्त हो जाने पर आवास प्लस की सूची भी संतृप्त हो जाएगी।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश को वर्ष 2022-23 तक 34.72 लाख आवास प्राप्त हुए। 1.44 लाख अतिरिक्त आवास प्राप्त होने पर अब उत्तर प्रदेश को प्राप्त आवासों की संख्या 36.16 लाख हो गयी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …