Breaking News

पीएम आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे वसूलने वाले एसटीएफ की गिरफ्त में

मोबाइल फोन के आखिरी अंकों को बदलकर करते थे लोगों के पास फोन

सरकारी कॉलोनी दिलाने के नाम पर लेते थे दो से दस हजार

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जनपद कानपुर से दबोचने में सफलता हासिल की जिनके पास से चार मोबाइल फोन फर्जी दस्तावेज समेत 230 रुपए नकद बरामद कर लिए । बताते चले कि एसटीएफ को बीते कई दिनो से पीएम आवास योजना के नाम ठगी करने वाले गिरोह के बारे में जानकारियां मिल रही थी । शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि पीएम आवास योजना के फार्म भरवा कर हर रोज 15 से 20 लोगों से दो हजार से लेकर करीब दस हजार की ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक धमेँश कुमार शाही की देखरेख में फील्ड इकाई गोरखपुर टीम द्वारा जनपद कानपुर के सचेंडी थाने को अवगत कराते हुए कैंधा जाने वाली सड़क से अनिरुद्ध सिंह, संतोष कुमार सिंह, अजीत सिंह, दिलीप सिंह को दबोच लिया। पूछताछ में अनिरुद्ध ने कबूला कि हम लोग कई सालों से यहां काम करते हैं। मुझे मेरे ही गांव के आशीष सिंह पुत्र गुलाब सिंह ग्राम रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर ने यह काम करना सिखाया था। हम लोग मोबाइल नम्बर का अंतिम के 4-5 अंक बदलकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हे बोलते है कि हम प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय से बोल रहे हैं । आप का कालोनी में आवास का पैसा आया है।

और खर्चा लगेगा भेज दो तो आपका काम हो जाएगा और पैसा आपके खाते में चला जायेगा। इसके बाद हम लोग आशीष के नम्बर पर गुगल पे, फोन पे, पेटीएम पर आदि के माध्यम से पैसा जमा करा लेते हैं। इससे पहले उसका आधार नंबर मांग लेते हैं। जिसे आशीष को भेजकर उसके परिवार का पूरा विवरण प्राप्त करते हैं जब कभी फोन पे, गुगल पेटीएम, ब्लॉक होता है तो आशीष खाता खुलवाया था, फिर एक दो दिन में नया फोन पे, गुगल पे, पेटीएम बना देता था, और वो नम्बर हम लोगों को देता था तो फिर नया कस्टमर हम लोगों के झांसे में आता है तो उसको नया वाला फोन पे, गुगल पे, पेटीएम नंबर देकर पैसा मंगा लेते थे। जिस नम्बर से हम लोग कस्टमर को काल करते थे वो सारा नम्बर आशीष लाकर देता था। एक नंबर हम लोग 15-20 दिन उपयोग करते है। फिर बंद कर देते हैं या छिपा देते हैं। फिर उसे निकालकर इस्तेमाल कर लेते है। पकड़े गए चारों जालसाजों के खिलाफ नजदीकी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …