-गुरुवार सुबह एटीएस अभियुक्त को रिमांड पर लेगी
लखनऊ, (हि.स.)। मुजफ्फरनगर जिले से चार जुलाई को गिरफ्तार किए गए प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य मुनीर से पूछताछ के लिए एटीएस को 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है।रिमांड का समय गुरुवार से शुरू होगा।
एटीएस से मिली जानकारी के मुताबबिक, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार मुनीर आलम पीएफआई उत्तर प्रदेश का एडहॉक कमेटी का सदस्य है। उसे पश्चिमी उप्र में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली थी। पीएफआई से जो उसे रकम मिलती थी तो वह संगठन को मजबूत करने के लिए प्रचार-प्रसार में लगाता था। सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान वह जेल गया था। भारत में पीएफआई के बैन होने के बाद वह छिपकर संगठन का प्रचार प्रसार कर रह था। मेरठ में दर्ज एक मामले में भी वह वांटेड चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मेरठ के थाना खरखौदा में देश विरोधी गतिविधियों में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना एटीएस कर रही थी। इसी मामले में एटीएस ने अभियुक्त मौलाना शादाब अजीज कासमी, मौलाना साजिद, मौलाना इस्लाम कासमी एवं मुफ्ती शहजाद को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में मुजफ्फरनगर के गांव दधेड़ कला के रहने वाला मुनीर आलम का नाम सामने आया था। इसके बाद से एटीएस उसकी तलाश में थी। अब रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।