Breaking News

पीईटी परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज़ लगाएगा सौ से अधिक बसें, स्टूडेंट्स अभी पढ़ें ये खबर

34 हजार परीक्षार्थी जिले से जाएंगे व 26 हजार जिले में आएंगे

हरदोई । जिले में दो दिवसीय होने वाली पीईटी परीक्षा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी जिले में आने तो वही जिले से बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हरदोई डिपो ने एक सैकड़ा से अधिक बसों को तीन दिन के लिए लगाया है।

पीईटी परीक्षा 2023 के लिए प्रदेश के 35 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें से हरदोई भी शामिल है। जिले में 28 व 29 नवम्बर को सुबह दस से बारह व शाम तीन से पांच बजे दो-दो पालियों में पेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अपराजित श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा देने के लिए हरदोई से 15999 परीक्षार्थी बदायूं व 18635 परिक्षार्थी शाहजहांपुर जाएंगे। जिले में बनाए गए सेंटरों पर कन्नौज से 17173 व फर्रूखाबाद से 8498 परीक्षार्थी आएंगे। इस तरह हरदोई से कुल 34634 परीक्षार्थियों को बदायूं व शाहजहांपुर ले जाने व 25671 परिक्षार्थियों को कन्नौज् व फर्रुखाबाद से लाने की के लिए डिपों की ओर से 125 बसों की व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि परिक्षार्थियों को लाने व ले जाने के लिए शुक्रवार 27 अक्टूबर की शाम से 29 अक्टूबर रविवार की रात तक बसों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे परिक्षार्थियों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया इसी तरह हरदोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्य जिले कन्नौज, शाहजहांपुर, सीतापुर व खीरी जनपदों में भी परीक्षार्थियों को लाने और ले जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए अन्य डिपो से बसों की व्यवस्था की गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …