–
एटा, (हि.स.)। अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिता ने रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। उसने बेटी को तंबाकू के गोदाम में बंधक बनाकर दो साल तक दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने रो-रोकर अपना दर्द अपनी ताई को बताया तब उसने थाने पहुंचकर अपनी बात बताई। जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरिंदे पिता के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
हैवान बने पिता ने पिता और पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। आरोपी पिता रज्जाक अपनी ही 13 वर्ष की बेटी के साथ तंबाकू की गोदाम में बंधक बनाकर दरिंदगी करता रहा। बंधन से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने आपबीती अपनी दादी को बताई। बदनामी के भय से दादी ने भी पीड़ित किशोरी को दुत्कार दिया। लाचार किशोरी ने अपनी सगी ताई को घटना से अवगत कराया।
अलीगंज थाना क्षेत्र में पिता और पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने का संगीन मामला समाने आया है। जहां पीड़ित पुत्री ने अपने ही पिता पर बंधक बनाकर अश्लील हरकतें करने और धमकाकर दो वर्ष तक बलात्कार करने का गम्भीर आरोप लगाया है। किशोरी का आरोप है की उसकी मां एक वर्ष पूर्व किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई। किशोरी अपने पिता के साथ अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित तंबाकू की गोदाम में रह रही है। पीड़िता का पिता रज्जाक किशोरी के साथ आए दिन मारपीट करता रहा और डरा धमका कर अश्लील हरकतें करता रहा।
बंधक बनाकर दो वर्ष तक दुष्कर्म कर अवैध संबंध बनाता रहा। हालांकि कई बार पुत्री ने पिता की हरकतों का विरोध किया, लेकिन हैवान पिता किशोरी को गोदाम में बंधक बनाकर बलात्कार करता रहा। पिता के अत्याचार से तंग आकर पीड़ित बेटी ने अपने साथ हो रही घिनौनी हरकत की शिकायत अपने ही सगे परिजनों से की तो बदनामी के डर से पीड़ित पुत्री का ही मुंह बंद रखने को कह दिया गया। लाचार बेटी ने अपने साथ हो रही दरिंदगी के बारे में जब अपनी सगी ताई को बताया, तो घर परिवार नाते रिश्तेदारों यहां तक की अपने पति का विरोध करते हुए ताई पीड़िता को दरिंदे पिता के बंधन से मुक्त कराकर भतीजी को गोदाम से निकाल कर लाई।
पूरी घटना से अलीगंज थाना पुलिस को अवगत कराया। पीड़िता ने अलीगंज कोतवाली में पहुंच कर आरोपी पिता के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है। दुष्कर्म पीड़ित किशोरी की तहरीर पर अलीगंज थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा-354, 323, 506, 376, 342 पाक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर ली है।