Breaking News

पारदी गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़, सात बदमाश गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण व रुपये बरामद

मथुरा (हि.स.)। थाना मगोर्रा, एसओजी और सर्विलांस टीम की गुरुवार को पारदी गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन बदमाशों ने खुद सरेंडर किया। बदमाशों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण व रुपये बरामद हुए हैं। यह जानकारी एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने दी है।

गुरुवार को थाना मगोर्रा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पारदी गैंग के बदमाशों की घेराबंदी की। घेराबंदी देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आकाश, शरद कुमार, धर्मपाल और मोरध्वज गोली लगने से घायल हो गए। यह सभी थाना गुलाबगंज, जिला विदिशा, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके साथी अजीत निवासी बीलाखेड़ी, थाना धरणावदा, जिला गुना और धर्मवीर तथा सचिन निवासीगण थाना गुलाबगंज, जिला विदिशा, मध्य प्रदेश, को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ थाना मगोर्रा के अलावा नौहझील, हाईवे, मांट थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके कब्जे से चार तमंचा, छह कारतूस तथा चोरी करने में प्रयोग होने वाले हाइड्रोलिक कटर, एक पेचकस, एक सरिया जेड आकार बरामद हुआ। साथ ही चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर नौहझील, हाईवे, मांट व मगोर्रा थाने पर चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं। विदिशा से यहां आकर ये गैंग अलग-अलग स्थानों पर चोरी करता था।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …