Breaking News

पान मसाला विज्ञापन पर अक्षय कुमार ने दी सफाई, कहा-‘अगर आप फर्जी खबरों के अलावा…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप मैच के दौरान पान मसाला का एक विज्ञापन प्रसारित किया गया था। इसमें शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार थे। इस विज्ञापन को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अक्षय ने कहा, ‘अगर आप फर्जी खबरों के अलावा किसी और चीज में रुचि रखते हैं तो मैं आपको कुछ तथ्य जांचने का मौका देता हूं। ये विज्ञापन 13 अक्टूबर 2021 को शूट किए गए थे। यह घोषणा करने के बाद कि मैं ऐसे उत्पादों का सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं करूंगा, मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। वे कानूनी तौर पर अगले महीने के अंत तक विज्ञापन चला सकते हैं, जिन्हें वे पहले ही शूट कर चुके हैं। अब शांत हो जाइए और कुछ सच्ची खबर दीजिए।’

दरअसल, पिछले साल पान मसाला के विज्ञापन के लिए अक्षय की काफी आलोचना हुई थी और प्रशंसकों ने नाराजगी जाहिर की। तब अक्षय ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी और कहा कि वह अब ऐसे उत्पादों का विज्ञापन नहीं करेंगे। रविवार को रिलीज हुए उनके विज्ञापन को देखने के बाद नेटिजन्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी थी।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …