मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बीते दो दिनो में पागल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक बच्चो को कांट कर घायल कर दिया।पागल कुत्ते के आतंक से दहशत में आये लोगो ने अपने बच्चो का घरो से निकलना बंद कर दिया ओर स्थानीय प्रशासन से पागल कुत्ते को पकड़ने की गुहार लगायी हैं।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बड़ी मस्जिद के पास एक मोहल्ले में रहने वाले लोगो ने बताया बीते दो दिनो में एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक बच्चो को कांट कर घायल कर दिया ओर पागल कुत्ते के डर से दहशत में आये लोगो ने अपने बच्चो का घर से निकलना बंद कर दिया।ग्रामीणो ने बताया पागल कुत्ते में बीते दो दिनो में यशु(7वर्ष),अक्षत(3वर्ष),कनक (6वर्ष),निहारिका(4वर्ष) समेत अन्य क ई बच्चो को काटकर घायल कर दिया है।मोहल्ले के निवासियो ने नगर पंचायत अधिकारी समेत एसडीएम से शिकायत कर पागल कुत्ते को पकड़वाये जाने की गुहार लगायी है।