Breaking News

पाकिस्तान से आई सीमा को क्या पीटता है सचिन, वीडियो हुआ वायरल !

नोएडा(ईएमएस)। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वायरल वीडियो में गुलाम हैदर पाकिस्तान से भारत आई उनकी पत्नी सीमा हैदर को पीटे जाने और बच्चों के साथ ज्यादती होने का आरोप लगा रहा है। इतना ही नहीं गुलाम हैदर ने सचिन मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिन चरस पीकर सीमा को मारता है। गुलाम हैदर ने सबूत के तौर पर सीमा हैदर के साथ हुई मार-पिटाई का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वायरल वीडियो मे सीमा हैदर मारपीट के बाद जख़्मी दिख रही हैं। साथ ही सीमा हैदर पने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखा रही हैं। गुलाम ने वीडियो में वकील एपी सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एपी सिंह राखी बंधवाकर भाई बना है और चुप है। सीमा जब पिट रही है तो एपी सिंह गीदड़ों की तरह चुप बैठा है, लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा। मेरे पास एपी सिंह और सचिन मीणा के खिलाफ सबूत हैं। हिसाब बराबर करने मैं भारत आ रहा हूं।
इसके बाद सीमा के वकील एपी सिंह ने गुलाम हैदर के सभी आरोपों और शेयर की गई फोटो-वीडियो को पूरी तरह से गलत और फेक बताया है। एपी सिंह ने गुलाम हैदर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में AI के जरिए सीमा का फेक वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है। सीमा हैदर और सचिन दोनों एक साथ आराम से रह रहे हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …