-क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में खेलने भारत आए हैं हसन अली
-नूंह जिला के चंदेनी गांव की रहने वाली हैं हसन अली की पत्नी आरजू
-एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं सामिया आरजू
-14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच
गुरुग्राम (हि.स.)। अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम भारत पहुंची है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली परिवार के साथ आए हैं। उनकी पत्नी हरियाणा के नूंह जिला के गांव चंदेनी की रहने वाली हैं। फिलहाल उनकी पत्नी सामिया आरजू गुरुग्राम में अपने पिता के घर पर ठहरी हैं।
सामिया आरजू की पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी हुए चार साल हुए हैं। उनकी दो साल की बेटी हेलेना हसन अली भी है। चार साल बाद भारत लौटीं सामिया आरजू फिलहाल तो गुरुग्राम में अपने माता-पिता, भाई व बहन के पास फ्लैट में हैं। परिवार वालों को सामिया आरजू के लौटने का बेसब्री से इंतजार था। उनके पैतृक गांव नूंह जिला के चंदेनी गांव में तो लोग सामिया आरजू के गांव में आने के इंतजार में हैं। उनके पिता लियाकत अली ने कहा कि सामिया से काफी समय बाद परिवार मिल रहा है। सभी खुश हैं। बेटी के साथ उनकी दो साल की बेटी के साथ परिवार खुशियां मना रहा है। आरजू के भाई अकबर अली चंदेनी के मुताबिक सामिया को उनके पिता घर लेकर आए हैं। अकबर अली ने यह भी जानकारी सांझा की कि उनके जीजा हसन अली अभी वल्र्ड कप में खेलेंगे। वल्र्ड कप मैच खत्म होने के बाद वे परिवार से मिलने आएंगे। अकबर अली ने यह भी कहा कि सामिया पैतृक गांव में भी जा सकती है। सामिया आरजू ने पाकिस्तान क्रिकेटर हसन अली के साथ दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में 20 अगस्त 2019 को निकाह किया था। नूंह व गुरुग्राम से उनका सारा परिवार दुबई गया था। शादी के बाद से वे भारत नहीं आ पाई हैं।
सामिया आरजू की पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से शादी ही नया रिश्ता नहीं है, बल्कि उनके परिवार का पाकिस्तान से बहुत पुराना और गहरा रिश्ता है। बंटवारे के समय पाकिस्तान में पूर्व सांसद व पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सरदार तुफैल उर्फ खान बहादुर व सामिया के पड़दादा सगे भाई थे। उनका दूसरा परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नइयाकी में रह रहा है। उसी परिवार के माध्यम से ही सामिया आरजू का रिश्ता पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ हुआ था।