Breaking News

पहेली: खेतों में रहती हरी, मार्केट जाकर बन जाती काली, घर लाओ तो हो जाती लाल, बताओ क्या?

लाइफ में जनरल नॉलेज बड़ा काम आता है। खासकर जब आप कोई परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं या फिर कोई इंटरव्यू देते हैं तो आप से अक्सर जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं। कई बार जवाब बहुत ही आसान होता है लेकिन उसे घुमा फिरा कर पूछा जाता है। ऐसा कर इंटरव्यू लेने वाला यह देखना चाहता है कि आपका दिमाग कितना ज्यादा तेज है। आज हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार सवाल लेकर आए हैं।

सवाल 1: वह क्या है जो खेतों में हरी होती है, बाजार में काली होती है, घर आकर लाल हो जाती है?

 

इसका जवाब आपको सबसे नीचे आखिरी में मिलेगा। तब तक आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाओ। और उसके पहले कुछ और दिलचस्प सवालों पर नजर दौड़ा लो।

सवाल 2: ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?

जवाब: कॉकरोच।

सवाल 3: कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता?

जवाब: हाथी। वजन अधिक होने के चलते वह जंप नहीं लगा सकता।

सवाल 4: इंसान के शरीर का कौन सा अंग है हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब: आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल 5: हम पानी क्यों पीते हैं?

जवाब: क्योंकि हम पानी खा या चबा नहीं सकते।

सवाल 6: धरती पर यदि ऑक्सीजन का लेवल डबल हो जाए तो क्या होगा?

जवाब: ऐसा होने पर छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, कोकरोच आदि का आकार बहुत बड़ा हो जाएगा। ठीक वैसा जैसा हॉलीवुड मूवी में दिखाते हैं।

 

सवाल 7: ऐसा नाम बताओ जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों का नाम आता है?

जवाब: गुलाब जामुन।

सवाल 8: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट जाती है?

जवाब: खामोशी।

सवाल 9: ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?

जवाब: तुआटरा। तीन आंखों वाला यह जानवर सिर्फ न्यूजीलैंड में ही पाया जाता है।

सवाल 10: सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: धूम्रपान दंडिका।

तो चलिए फिर से पहले सवाल पर आ जाते हैं जिसका जवाब जानने को हर कोई उत्सुक है। हम पहले सवाल दोहरा देते हैं। ताकि आप एक आखिरी बार और कोशिश कर लें। “वह क्या है जो खेतों में हरी होती है, बाजार में काली होती है, घर आकर लाल हो जाती है?”

 

इस सवाल का सही जवाब है “चाय की पत्ती” यह जब खेत में उगती है तो हरी रहती है। मार्केट में बिकने आती है तब काली हो जाती है। और घर लाकर जब उसे बनाया जाता है तो लाल हो जाती है। वहीं इसमें दूध मिला दें तो भूरी भी हो जाती है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …