Breaking News

पहल: रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे अल्ट्रासाउण्ड, जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई तैनाती

वाराणसी  (हि.स.)। जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा फिर मिलेगी। पहले रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में मरीज इस जरूरी सुविधा से वंचित रहे।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के पहल पर जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में अब विशेषज्ञ चिकित्सक अल्ट्रासाउण्ड करेंगे। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर इसके तहत चिकित्सकों की तैनाती कर दी गयी है। शनिवार को ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि जनपद के जिला स्तरीय चिकित्सालयों में रेडियोलॉजिस्ट की अनुपलब्धता के कारण आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउण्ड के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती रही है, जिसके कारण उन्हें ससमय उपचार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । गम्भीर एवं जनहित मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थायें की जा रही हैं। इस संदर्भ में शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय व एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, जिला महिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों को अल्ट्रासाउण्ड करने के निर्देश दिये गये हैं। सम्बन्धित चिकित्सकों से कहा गया है कि चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट से रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए अपने देखे गये मरीजों का जनहित में अल्ट्रसाउण्ड का कार्य सुनिश्चित करें।

जिससे कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें समय से उपचार प्राप्त हो सके। सीएमओ ने बताया कि एसएसपीजी मण्डलीय चिकित्सालय में डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. रवि कुमार सिंह, डॉ. चन्द्र प्रकाश गुप्त को अल्ट्रसाउण्ड करने के लिए नामित किया गया है। इसी तरह पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में डॉ. मनीष कुमार यादव, डा. राजेश कुमार सिंह, डॉ. शिवेश जायसवाल, डॉ प्रीति यादव को अल्ट्रसाउण्ड करने के लिए निर्देश दिये गये हैं। एलबीएस चिकित्सालय रामनगर में डॉ सोनिया पडियार, डा. पीके भारती, डॉ. आरके गुप्त अल्ट्रसाउण्ड करेंगे। जिला महिला चिकित्सालय में डॉ. अनुरीता सचान, डॉ. योगेन्द्र कुमार, डॉ स्मिता श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका, डा. सुमिता व डॉ निवेदिता अब अल्ट्रासाउण्ड का कार्य भी देखेंगी।

Check Also

हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस की हिस्ट्रीशीट खोलने की अनियंत्रित शक्ति को किया सीमित, कहा. ..

-कहा, आपत्ति प्रस्तुत करने का मौका दिया जाना चाहिए प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने …