Breaking News

पहले उड़ाया अग्रेंजी का मजाक अब शमी की दीवानी हुई अभिनेत्री, पोस्ट शेयर कही दिल की बात…

मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री से नेता बनीं पायल घोष भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेकर अपने पोस्ट को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर फैंस का दिल जीत रही हैं। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे गेंदबाज को लेकर अब पायल घोष का नया ट्वीट सामने आया है। पोस्ट में पायल ने शमी को बधाई देकर अपने दिल की बात कही है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को हरा दिया। इस मैच के दौरान क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने तूफानी गेंदबाजी कर 7 विकेट लिए और इतिहास रच दिया। इस समय शमी की हर स्तर से सराहना हो रही है।

इसके बाद पायल घोष भी उनकी फैन बन चुकी हैं। शादी का प्रस्ताव भेजने के बाद पायल ने एक नया पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफें कीं। मैच के दौरान, पायल ने एक्स पर शमी के लिए कई सारे पोस्ट शेयर कीं। पायल के एक ट्वीट में लिखा था, ‘शमी यू ब्यूटी और उसके बाद एक प्यार भरा इमोजी आया. कुछ देर बाद उन्होंने पोस्ट किया, ‘#शमी के लिए 5 विकेट, आप वाकई जीनियस हैं। शमी के छठवें और सातवें विकेट लेने के बाद भी पायल ने आखिरी पोस्ट में लिखा, ‘अविश्वसनीय…शमी ने एक मैच में 7 विकेट लिए। ओह माय गॉड’ लिखा है।

पायल तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने शमी के लिए अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट किया। उन्होंने शमी की अंग्रेजी बोलने पर सवाल उठाया और उन्हें शादी का ऑफर दिया। पायल घोष ने मोहम्मद शमी को अपनी अंग्रेजी सुधारने की भी सलाह दी। पायल ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘तुम अपनी अंग्रेजी सुधारो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं।

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …