Breaking News

पश्चिमी हवाओं से शुष्क हुआ वातावरण, लू का बढ़ रहा प्रकोप, अभी-अभी आया मौसम का ताजा अपडेट

कानपुर  (हि.स.)। जून माह एक पखवारा बीत चुका है और लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बार मानसून एक सप्ताह की देरी से चल रहा है। वहीं पश्चिमी हवाओं से वातावरण शुष्क हो गया और नमी की कमी से लू का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मानसून के आने से पहले हल्की बारिश की संभावना है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक गहरे दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया। यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और डिप्रेशन में बदल सकता है और उसके बाद कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। एक ट्रफ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इससे कानपुर सहित मैदानी क्षेत्रों में आगामी दिनों मौसम में बदलाव होगा और तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

उन्होंने बताया कि अधिकतम 41.7 और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 57 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 34 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 8.8 किमी प्रति घंटा रही। पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 20-21 जून को धूल भरी आंधी के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …