Breaking News

पश्चिमी यूपी के लोगों को मिलेगी सौगात, मेरठ से काशी तक चलेगी वंदेभारत, जानिए क्या है तैयारी

-रेल मंत्रालय जल्द घोषित करेगा समय सारणी और स्टॉपेज

नई दिल्ली,(ईएमएस)। पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी अब वे आसानी से वंदेभारत एक्सप्रेस से काशी जा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने इस क्षेत्र के लिए एक नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है, जो मेरठ से काशी तक जाएगी। वर्तमान में मेरठ से लखनऊ के बीच वंदेभारत चल रही है और इसे अब काशी तक बढ़ाया जा रहा है। यह ट्रेन लखनऊ से रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए बनारस पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से पश्चिमी यूपी के लोगों को एक सीधी और आरामदायक कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

इस वंदेभारत ट्रेन का मार्ग हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए बनारस तक पहुंचेगा। हालांकि इसका शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन रेल मंत्रालय के मुताबिक जल्द ही इसकी समय सारणी और स्टॉपेज की जानकारी दी जाएगी। वर्तमान में भारत में 55 से ज्यादा वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही है, और इसकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वंदेभारत के सफर में यात्रियों को काफी आराम और सुविधाएं मिलती हैं। कई प्रमुख शहरों में दो-दो वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को सुबह और शाम दोनों समय विकल्प मिल सके। रेलवे का यह कदम काशी को और पर्यटकों और यात्रियों से जोड़ने में मदद करेगा।

Check Also

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को अलाव के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगी लकड़ी , जानिए क्या है तैयारी

–16 डिपो बनाए गए, नेट पर फायरवुड डिपो प्रयागराज टाइप करके खोज सकेंगे महाकुम्भनगर । …