Breaking News

पर्यटकों को लुभाएगा प्राकृतिक दृष्टि से परिपूर्ण कुशियरा फाल, बढ़ेंगी सुविधाएं

– विंध्य क्षेत्र की धरोहर को संरक्षित करने पर बल, महिलाओं के लिए खास इंतजाम

– सपरिवार कुशियरा फाल पहुंचीं जिलाधिकारी, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

– कहा-प्लास्टिक मुक्त जोन बनेगा कुशियरा फाल, प्रदेश स्तर पर होगी अलग पहचान

मीरजापुर   (हि.स.)। हरी-भरी वादियों व कल-कल करती झरनों से घिरा कुशियरा फाल अब पर्यटकों को खूब लुभाएगा। प्राकृतिक दृष्टि से परिपूर्ण पर्यटक स्थल कुशियरा फाल की सुंदरता में चार चांद लगाया जाएगा और उसे प्लास्टिक मुक्त जोन भी बनाया जाएगा। पर्यटन स्थल का विकास होने से सुविधाएं बढ़ेंगी ही, रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सपरिवार शुक्रवार को कुशियरा फाल पहुंच झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि कुशियरा फाल को प्लास्टिक मुक्त करने के साथ विकास की योजना बनाई जाएगी। लालगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध कुशियरा फाल पर बरसात के मौसम में हजारों सैलानी आते हैं। पर्यटन स्थल का विकास होने से सुविधाएं बढ़ेंगी ही, रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। जल्द ही प्राकृतिक दृष्टि से पूरिपूर्ण कुशियरा फाल की पहचान प्रदेश स्तर पर होगी। यहां गंदगी न हो, इसके लिए कुशियरा फाल को शीघ्र प्लास्टिक मुक्त जोन घोषित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कुशियरा फाल में प्लास्टिक का प्रयोग न किए जाने की अपील की। कुशियरा फाल के विकास के लिए संबंधित विभाग से विचार-विमर्श कर जल्द ही कार्ययोजना तैयार कर विकास का आश्वासन दिया।

पति गगनदीप सिंह व दो बच्चियों के साथ कुशियरा फाल पहुंचीं जिलाधिकारी ने विंध्य क्षेत्र के धरोहर को संरक्षित करने पर बल दिया। सैलानियों की सुरक्षा के लिए संबंधित थाना से पुलिसकर्मियों की तैनाती कराई जाएगी। साथ ही डस्टबिन, महिलाओं के लिए वाशरूम आदि की व्यवस्था भी होगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरतलाल सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, रेंजर केके सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …