Breaking News

पर्दे की ओट से….जमीन के धंधे में बेगम को आगे रखा, कारोबारियों की फर्म में नसीम सोलंकी डायरेक्टर थीं

 

कानपुर। इरफान ने जमीन के धंधे से अकूत जायदाद बनाई, लेकिन इस कारोबार में वह खुद सामने नहीं था। विधायक इरफान ने अपनी बीवी नसीम सोलंकी को साझेदारों की फर्म में डायरेक्टर बनाकर कालाधन खपाया था। मुसीबतें बढ़ीं तो नसीम ने खुद को बिल्डर्स फर्म से अलग कर लिया, लेकिन निवेश जस का तस रहा।

 

हमराज कंस्ट्रक्शन की हमराज थीं नसीम

विधायक इरफान सोलंकी का सबसे ज्यादा निवेश कानपुर के बड़े बिल्डर हाजी वसी के साथ है। हाजी वसी की फर्म का नाम है – हमराज कंस्ट्रक्शन। इस फर्म में इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी भी डायरेक्टर थीं। कहां-कैसा और कितना निवेश करना है, यह फैसला हाजी वसी और नसीम मिलकर करते थे। इसके साथ ही नसीम सोलंकी एक और फर्म में साझेदार थीं। दूसरी फर्म को हिस्ट्रीशीटर शौकत अली चलाता है।

 

नसीम से भी सवाल-जवाब करेगी ईडी

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी संपत्ति 10 करोड़ दिखाई थी। गैंगेस्टर की कार्रवाई के बाद पुलिस ने इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों की 27 संपत्तियों को चिन्हित किया गया था। जिसमें जाजमऊ, चमनगंज, ग्वालटोली, उन्‍नाव, फतेहपुर की संपत्तियां शामिल थीं। पुलिस ने 150 करोड़ की संपत्ति चिन्हित थी। जिसमें हमराज कंस्ट्रक्शन की संपत्ति भी शामिल थी। हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी इरफान सोलंकी की पत्नी डायरेक्‍टर थीं। ईडी की टीम हमराज कंस्ट्रक्शन जुड़े कागजात और नसीम सोलंकी से पूछताछ कर रही है। आरोप है कि हमराज कंपनी के जरिए निदेशक और डायरेक्टर ने करोड़ों का हेरफेर किया था। चर्चा है कि सपा विधायक ने शहर में आसपास अन्य शहरों में कई करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद रखी थी। इस मामले को लेकर ईडी के अफसर जांच कर रहे हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …