Breaking News

पप्पू यादव के खिलाफ रैली कर सकते राहुल गांधी, जानिए क्या है पूरा प्लान

पप्पू यादव तकनीकी रुप से कांग्रेस सदस्य नहीं

नई दिल्ली (ईएमएस)। बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। पप्पू यादव द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन वापस नहीं लेने के बाद अब लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने नया दांव चल दिया है। खबर है कि राहुल गांधी पूर्णिया में तेजस्वी यादव के साथ मिलकर पप्पू यादव के खिलाफ रैली कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कांग्रेस को आरजेडी की ओर से पूर्णिया में तेजस्वी यादव के साथ रैली आयोजित करने का अनुरोध मिला है। पप्पू यादव द्वारा अपना नामांकन वापस लेने से इंकार करने के बाद (8 अप्रैल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख) एक रणनीति के तहत आरेजडी ने कांग्रेस आलाकमान से ये मांग की है।

आरजेडी के द्वारा पूर्णिया में इंडी गठबंधन की एक महारैली आयोजित करने के लिए कहा है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यह आग्रह आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से आया है। बता दें कि इंडी एलायंस में सीट बंटवारे के फॉर्मूले में पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में चली गई थी। कांग्रेस यह सीट पप्पू यादव के लिए चाहती थी क्योंकि उन्होंने 20 मार्च को कांग्रेस में अपनी पार्टी के विलय का ऐलान कर दिया था।

इस सीट को लेकर कांग्रेस ने आरजेडी से कई बार बात भी की थी लेकिन कांग्रेस को लालू यादव के दबाव के आगे झुकना पड़ा था। लालू यादव ने सीटों के बंटवारे के ऐलान के पहले ही बीमा भारती को पूर्णिया से लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल दे दिया था।कांग्रेस एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सामान्य प्रोटोकॉल के तहत नेता औपचारिक रूप से सदस्यता लेने के लिए पटना में पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम आते हैं और अपने समर्थकों को भी पार्टी में शामिल कराते हैं। हालांकि उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है, लेकिन कागज पर कुछ नहीं किया गया है इसलिए तकनीकी रूप से वह कांग्रेस के सदस्य भी नहीं हैं।

Check Also

उन्नाव : घर में बारात आने की तैयारी कर रहे परिवार में लगा ग्रहण

सड़क दुघर्टना में बहन की शादी की तैयारी कर रहे हैं भाई की दर्दनाक मौत …