Breaking News

पत्नी से नाराज शराबी पति विद्युत पोल पर चढ़ा, जब लगा करंट तो….

– सहारनपुर से अपनी ससुराल देवरी कला आया था युवक

मीरजापुर,  (हि.स.)। मड़िहान क्षेत्र के देवरा कला में गुरुवार की शाम पत्नी से नाराज शराबी पति विद्युत पोल पर चढ़ गया। विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

सहारनपुर जनपद के मोहद्दीपुर निवासी आकाश (25) पुत्र अजय अपनी ससुराल देवरी कला आया हुआ था।। पत्नी मनीषा की किसी बात पर नाराज होकर आकाश ने छककर शराब पी और नशे की हालत में विद्युत पोल पर चढ़ गया। अचानक करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मड़िहान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक मड़िहान ने बताया कि मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …