Breaking News

पत्नी से नाराज शराबी पति विद्युत पोल पर चढ़ा, जब लगा करंट तो….

– सहारनपुर से अपनी ससुराल देवरी कला आया था युवक

मीरजापुर,  (हि.स.)। मड़िहान क्षेत्र के देवरा कला में गुरुवार की शाम पत्नी से नाराज शराबी पति विद्युत पोल पर चढ़ गया। विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

सहारनपुर जनपद के मोहद्दीपुर निवासी आकाश (25) पुत्र अजय अपनी ससुराल देवरी कला आया हुआ था।। पत्नी मनीषा की किसी बात पर नाराज होकर आकाश ने छककर शराब पी और नशे की हालत में विद्युत पोल पर चढ़ गया। अचानक करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मड़िहान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक मड़िहान ने बताया कि मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …