Breaking News

पत्नी पर गड़ासे से हमला बोल किया मरणासन्न, जब चचेरी बहू बचाने दौड़ी तो….

पुरवा उन्नाव। पत्नी से मिलने आए पति ने विवाद होने पर पत्नी पर  गडासे से  हमला कर दिया। शोर सुनकर बगल  घर से चचेरी बहू बचाने दौड़ी तो उसे भी मारापीटा। चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े पत्नी को मरणासन्न हालत में छोड़ घर से भाग गया। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी।जिसपर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।जिसे थाने ले जाया गया हैं।वहीं स्वजन महिला को एंबुलेंस से बिछिया सीएचसी लेकर गए हैं।जहां से जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। हमलावार पति क़ो. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के तूरी छविनाथ निवासी श्रीराम रावत कि बेटी सविता की शादी एक वर्ष पूर्व बीघापुर क्षेत्र के गांव भैंसई निवासी राजेंद्र से हुई थी।शादी के बाद से ही राजेंद्र शराब के नशे में पत्नी सविता को मारता पीटता था।जिसपर वह लगभग छह माह पूर्व अपने  मायके आ गई थी।रविवार दोपहर पिता श्रीराम मंगतखेड़ा बाजार गए थे।जबकि मां पुष्पा मवेशी चराने खेत गई थी।भाभी को प्रसव होने के चलते भाई अस्पताल में था। घर पर सविता अकेली थी।तभी अचानक घर पर राजेंद्र आ गया।जिसपर सविता से किसी बात पर विवाद हो गया।राजेंद्र ने गडासे से सविता की गर्दन पर  प्रहार कर दिया।शोर सुनकर पड़ोस में चचेरी भाभी कंचन घर बचाने पहुंची तो उसे भी मारापीटा।आसपास के लोगो को आता देख सविता को मरणासन्न छोड़ भाग गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन  ने पुलिस को सूचना देने के बाद एंबुलेंस से सीएचसी बिछिया लेकर गए।जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।वहीं सूचना पुलिस ने राजेंद्र को  पकड़ लिया।जिसे थाने लाया गया हैं। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि घायल महिला को अस्पताल भिजवाया गया हैं।आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …