Breaking News

पत्नी ने प्रेमी, दोस्तों संग कराई पति की हत्या: मेरठ में शराब में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई, नदी में धकेल…

मेरठ, (हि.स.)। खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी। इसके बाद थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करके पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव की महिला संतरेश ने 28 जून को थाने में अपने पति धर्मवीर उर्फ लाला के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई। महिला ने बताया कि 27 जून से धर्मवीर गायब है। कई जगह तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। उधर हापुड़ पुलिस को काली नदी से एक शव मिला, जिसकी पहचान गुमशुदा धर्मवीर के रूप में हुई।

इस पर खरखौदा पुलिस ने धर्मवीर की हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी। धर्मवीर के परिजनों ने पूछताछ में संतरेश पर ही हत्या करवाने का शक जताया। संतरेश का जाहिदपुर गांव के सौरभ से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका धर्मवीर विरोध करता था। इसके बाद पुलिस ने संतरेश के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसकी सौरभ से बातचीत करने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने संतरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

संतरेश ने पुलिस को बताया कि उसने ही पति धर्मवीर की हत्या प्रेमी सौरभ और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर कराई है। उसने शराब में नशीली गोलियां मिलाकर धर्मवीर को पिलाई। सौरभ और उसके दोस्तों ने धर्मवीर की जमकर पिटाई की और काली नदी में ले जाकर धक्का देकर गिरा दिया। नशे की हालत में डूबने से धर्मवीर की मौत हो गई। जमीन बेचने से मिले हुए पांच लाख रुपये भी संतरेश ने सौरभ को दे दिए। इस पर संतरेश और धर्मवीर में विवाद हुआ था। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर धर्मवीर की हत्या कराई। अन्य आरोपितों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …