Breaking News

पत्नी के ट्रांसजेंडर होने का पता चला तो खत्म हुआ रिश्ता, जानिए किस तरह खुला राज़

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतावाली क्षेत्र के गांव के एक युवक ने न्यायालय वाद दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी पर ट्रांस जेंडर होने का आरोप लगाया था। वादी का कहना है कि छोड़ने के नाम पर पत्नी और उसके मायके वाले 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। थाना ठाकुरद्वारा पुलिस ने बुधवार को न्यायालय के आदेश पर आरोपित पत्नी व उसके मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गांव में रहने वाले एक युवक ने न्यायालय में दर्ज कराए वाद में कहा था कि उसका विवाह 25 मई 2019 को अफजलगढ़ के गांव निवासी महिला के साथ हुआ था। शादी की पहली रात को उसे पता चला कि उसकी पत्नी ट्रांसजेंडर है। इस पर उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से इसकी जानकारी देते हुए विरोध जताया। इस पर उसके ससुराल वालों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

युवक का कहना है कि जब उसने अपनी पत्नी को इस स्थिति में अपने साथ रखने से मना कर दिया तो उन्होंने छह अगस्त 2023 को उसे धमकाते हुए कहा था कि वह रिश्ता समाप्त करने के लिए 20 लाख रुपये लेगी। इसके लिए उसे उसकी पत्नी और ससुराल वाले लगातार दबाव बना रहे हैं। इससे परेशान होकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …