Breaking News

पति से विवाद…बाथरूम की सुविधा न होने से दुखी महिला ने उठाया खौफनाक कदम

-पति से विवाद होने पर उठाया आत्मघाती कदम

हमीरपुर (हि.स.)। कुछ दिनों के लिए गांव में रहने की पति की जिद के चलते एक महिला ने सोमवार को घर में रखी कीड़े मारने वाली दवा खा ली। स्वजनों को जानकारी होते ही महिला को सीएचसी लेकर आये जहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई।

कुरारा थाना क्षेत्र के जमरेही ऊपर गांव निवासी मृतका के ससुर प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका साक्षी उनके बेटे कुलदीप की पत्नी है। उसकी उम्र करी 28 वर्ष थी। वे रमेडी हमीरपुर में बने मकान में रहते हैं। कुलदीप वहां फार्म ऑनलाइन की दुकान चलाता है। अभी कुछ दिन पूर्व कुलदीप की मां के हाथ में चोट लग जाने से खाना आदि की समस्या को देखते हुए वह अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर गांव आया था। तो साक्षी ने यहां हमीरपुर जाने को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। कहने लगी कि यहां कोई सुविधा नहीं है। अच्छा बाथरूम नहीं है। सोमवार को घर में रखी चने के फसल में छिड़काव करने वाली कीड़े मारने की दवा पी ली। कुलदीप के पिता को जब पता चला तो उसे उल्टियां करवाईं और कुरारा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के एक तीन वर्षीय पुत्र हर्ष है। अस्पताल की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …