Breaking News

पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से पीटा इलाज के दौरान मौत, जानिए किस वजह हुआ था विवाद

खाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

आरोपी वारदात के बाद से फरार

गाजीपुर थाना क्षेत्र की घटना

लखनऊ। राजधानी में बीते दिनों हुई ठाकुरगंज की घटना का आरोपी अभी तक पकड़ भी नहीं गया था। कि रविवार को एक और बेरहम पति ने खाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया बीच बचाव में आई बेटी को छत से धक्का मौके से फरार हो गया। बताते चले कि गाजीपुर के बस्तौली बी ब्लॉक इंदिरानगर-8 नियर आम्रपाली मार्केट निवासी कमल गौतम जो दर्जी का कार्य करता है, पत्नी कुसुम(48) और पांच बच्चों के साथ रहता है। बीते शुक्रवार रात शराब के नशे में कमल गौतम ने पत्नी कुसुम से खाने के विवाद को लेकर लोहे के लॉड से पीटाई शुरू कर दी और मार मार कर अधमरा कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची बेटी गौरी को छत से धक्का देकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों और बेटे रिंकू ने आनन फानन में मां को लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई ।

नशे का आदि बताया जा रहा आरोपी

जानकारी के अनुसार आरोपी नशे का आदि था। और रोज पत्नी को मारता और पीटता और इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई बेटी को छत पर से धक्का दे दिया जिससे उसकी हड्डी टूट गई और खुद मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के बाद से आरोपी का मोबाइल बंद जा रहा है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …