फरीदाबाद,। फरीदाबाद सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार की रात पटाखे चलाने से मना करने पर पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए हैं।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मृतक बुजुर्ग के बेटे विनोद के मुताबिक गुरुवार की रात उनके पड़ोस में रहने वाले राजू, धीरज और नंदू बड़े-बड़े पटाखे उनके घर के आगे फोड़ रहे थे। जिनके चलते उनके पिता ने उन्हें पटाख फोड़ने से मना किया। इस पर वह लोग झगड़े पर उतारु हो गए। पीडि़त विनोद के मुताबिक उन्होंने उनके हाथ-पांव जोड़क़र झगड़े का बीच बचाव किया। विनाेद के मुताबिक रात के लगभग एक बजे फिर पड़ाेसी अन्य साथियों के साथ आया और उनके ही गेट पर लोहे की नाल से व तेज आवाज के पटाखे फोडऩे लगा। इसके बाद उनके पिता ने फिर उन्हें पटाखे फोड़ऩे से रोका। इसी बात को लेकर आराेपिताें ने उनके पिता को घर से बाहर खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर वह उनकी पत्नी भी बाहर आए, तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में उनके पिता को काफी गंभीर चोट आई, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पीडि़त विनोद के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी पुलिस मौके पर आई थी, लेकिन पुलिस ने भी उनके पिता को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस का कहना है कि यह उनका इलाका नहीं है, वह इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते। पीडि़त के मुताबिक आरोपियों ने दोबारा धमकी दी है और कहा कि एक रात तो तेरी काली हो गई, आज दूसरी रात भी तुम्हारी रात काली कर देंगे।