Breaking News

पंद्रह हजार का इनामिया लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस तरह मिली सफलता

अवैध तमंचा कारतूस चेन समेत नकदी बरामद

क्राइम ब्रांच और मड़ियांव पुलिस को मिली सफलता

लखनऊ। राजधानी की मड़ियांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में पंद्रह हजार रुपए का फरार इनामिया लूटेरे को अवैध तमंचा कारतूस सोने की टूटी चेन और नकदी के दबोचने में सफलता हासिल की । बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक मारूफ खान हे0क0 सरताज अहमद अतुल पाण्डेय इंद्र प्रताप सिंह की टीम इलाके में अपराधियों के खिलाफ इंजीनियरिंग चौराहे के पास सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर ने खबर सुनाई की चंद कदम की दूरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति हड़बड़ाहट में कहीं जाने की फिराक में बार-बार आने जाने वाली गाड़ियों को आवाज दे रहा हैं। जिसके मौके पर पहुंची टीम ने संदिग्ध को पकड़ लिया जिसका नाम पता पूछने पर बताया बब्लू(40)निवासी शाहपुर बरौली दुबग्गा बताया तलाशी में उसके पास से टूटा सोने की चेन का टुकड़ा अवैध तमंचा 315 बोर कारतूस और 250 सौ रुपये नकद बरामद कर लिया।

पूछताछ में उसने कबूला कि वो चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देता हैं। बीते दिनों मड़ियांव इलाके में घटना को अंजाम दिया था। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार शातिर राह चलती महिलाओं से चेन लूट को अंजाम देता था। जिसके ऊपर पूर्व में करीब पांच मामले दर्ज हैं। वहीं शातिर को दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया गया हैं।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …