Breaking News

पंचायत में महिला के बाल काटने पर बवाल, पुलिस बल तैनात; जानें पूरा मामला

प्रतापगढ़  (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिले में प्रेमी-प्रेमिका की पंचायत को लेकर रविवार बड़ा बवाल हो गया है। हथिगवां थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर गांव में ग्रामीणों ने पंचायत में प्रेमी-प्रमिका को दंडित करने का फरमान सुनाया। पंचायत के दौरान प्रेमी मौके से भाग गया, लेकिन ग्रामीणों ने महिला को पकड़कर पेड़ से बांध दिया, उसके मुंह पर कालिख पोत दी और उसके बाल काट दिए। प्रेमी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, तो हड़कंप मच गया और कई गांवों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचायत में शामिल दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हथिगवां थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर गांव की एक महिला, जो तीन बच्चों की मां है, का पति मुंबई में नौकरी करता है। गांव के ही एक युवक के साथ उसके प्रेम संबंध की खबर फैलने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई, लेकिन यह संबंध जारी रहा। इसको लेकर पहले भी कई बार पंचायत हो चुकी थी। रविवार को हुई पंचायत में ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रमिका के संबंध को गांव के मान-सम्मान से जोड़ते हुए दोनों को दंडित करने का निर्णय लिया। प्रेमी भागने में सफल रहा, लेकिन महिला को पकड़कर पेड़ से बांधा गया, उसके मुंह पर कालिख पोती गई और बाल काट दिए गए।

प्रेमी के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद, पुलिस तुरंत हरकत में आई और कई थानों की पुलिस गांव में पहुंच गई। पंचायत में शामिल दर्जन भर से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद, इसमें महिला के बच्चे यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि उन्होंने ही अपनी मां को पेड़ से बांधा है और मुंह पर कालिख पोती है।

फिलहाल, गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों के इस तरह के बर्ताव ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सीओ कुंडा अजीत सिंह ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि रविवार को पंचायत के दौरान हरिलाल वर्मा की पत्नी के मुंह में कालिक पोत कर पेड़ से बांधकर बाल काट दिए, इसके संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस पहुंची तो उक्त लोगों ने सरकार के काम में बाधा भी पहुंचने का प्रयास किया। इसके बाद हथीगंवा

थाना अध्यक्ष की तहरीर पर 20 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की तलाश जारी है। मौके पर स्थिति नियंत्रण में है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …