Breaking News

न लाउडस्पीकर का शोर, न चुनावी धमा चौकड़ी….भाजपा व सपा सुबह शाम कर रहे प्रचार, लेकिन बसपा…


– भाजपा व सपा सुबह शाम कर रहे प्रचार, बसपा का प्रत्याशी घोषित नहीं
फोटो-कोई चुनाव से सम्बन्धित फीचर फोटो लगाने की कृपा करें।

प्रतापगढ़। इस बार के लोक सभा चुनाव में भीषण गर्मी के चलते दिन में सन्नाटा पसरा रहता है, सड़कें भी सूनी दिखाई देती है। इसके अलावा न लाउडस्पीकर का शोर और न ही चुनावी धमा चौकड़ी। केवल सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के चर्चाएं चल रही हैं।

एक तरह से इस बार के चुनाव प्रचार ने अपना तौर तरीका बदल दिया है। अभी तक भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किये हैं। भाजपा ने संगम लाल गुप्ता और सपा ने एसपी पटेल को मैदान में उतारा है। खास बात यह कि घोषणा होते ही सपा और भाजपा में अन्तर्विरोध के स्वर भी उठे लेकिन हाईकमान का रुख देते हुए अब विरोध की चर्चाएं कम हो गई है। भाजपा व सपा के प्रत्याशी सुबह शाम प्रचार में निकल रहे हैं। बसपा ने अभी तक अपना पत्ता ही नहीं खोला है, केवल चर्चा है कि बसपा किसी ब्राहमण प्रत्याशी को उतार सकती है। भाजपा का चुनाव प्रचार संगठन के बलबूते आगे चल रहा है जबकि सपा के प्रत्याशी घर-घर जाकर शहर व गांव में लोगों से मिल जुल रहे हैं। वैसे चुनाव का शोर अभी शुरु ही नहीं हुआ है, प्रचार में सुस्ती का दो कारण हो सकता है कि एक तो दिन में प्रचण्ड गर्मी का पारा 42 डिग्री पहुंच गया है और लू के थपेड़े शाम तक बने रहते हैं, दूसरी बात शादी ब्याह में ज्यादातर लोग शाम को भी अपने घरों में नहंी मिल पा रहे हैं। वैसे प्रतापगढ़ का संसदीय चुनाव अभी एक महीने दूर है अर्थात 25 मई को और कौशाम्बी क्षेत्र के कुण्डा व बाबागंज विधान सभा क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होगा। प्रशासन की तैयारी जोरों पर चल रही है। प्रशिक्षण का कार्य चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी व पुलिस के लोगों को निर्देश जारी किया जा रहा है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …