प्रयागराज(आरएनएस)। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की जिस बीवी जैनब फातिमा को यूपी पुलिस और एसटीएफ पूरे देश में खोज रही है, वह बेखौफ होकर प्रयागराज तक का चक्कर लगा गई। उसने कड़ी सुरक्षा वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करने के लिए हलफनामा भी तैयार करा लिया है। इसके लिए जरूरी औपचारिकता के बतौर हाईकोर्ट के आइडेंटिटी सेंटर में तस्वीर खिंचाकर भी चली गई। अग्रिम जमानत याचिका की प्रति 16 अगस्त को शासकीय अधिवक्ता कार्यालय को दी जा चुकी है।
बीती 24 फरवरी को दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही माफिया अतीक और उसके परिवार वालों पर शिकंजा कसने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके शूटरों को फरार करने में अतीक के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा हाथ बताया गया है। पुलिस उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है। उसकी कई राज्यों में तलाश हो रही है।
जैनब ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। उसने वकील के मार्फत अपनी अग्रिम जमानत याचिका का नोटिस शासकीय अधिवक्ता कार्यालय को भेजा है। याचिका में जैनब ने हाईकोर्ट में खुद हाजिर होकर हलफनामा लगाया है। नियमानुसार, हाईकोर्ट में याचिका के साथ दाखिल हाेने वाले हलफनामे पर हाईकोर्ट के फोटो आइडेंटिटी सेंटर पर फोटो खिंचवाना अनिवार्य है।
जैनब यहां 16 अगस्त या उसके पहले फोटो खिंचवाने आई थी। वह फोटो खिंचवाकर बेरोकटोक चली गई और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की सक्रियता पर संपर्क तंत्र पर गंभीर सवाल उठ रहा है। पुलिस का दावा था कि जैनब की आखिरी लोकेशन दिल्ली के शॉपिंग मॉल में मिली थी। यह बात भी खूब चर्चा में रही कि अतीक के वकील विजय मिश्र की गिरफ्तारी के समय भी वो लखनऊ में थी।
अशरफ की मौत के बाद अगस्त में जैनब और शाइस्ता परवीन का इद्दत काल खत्म हो गया। पुलिस का दावा है कि जैनब की गिरफ्तारी की कोशिश तेज हो चुकी है। जैनब की संपत्तियों की भी छानबीन में प्रयागराज विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग लगा हुआ है।
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी चल रही है फरार
जैनब फातिमा के साथ ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे हैं। इनकी खोजबीन के लिए पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें लगी हुई हैं। कई राज्यों में दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक इनका कोई सुराग नहीं लगा है।