Breaking News

न्यायालय में उपस्थित न होने पर पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ दोबारा गैर जमानती वारंट जारी

-जयाप्रदा पर अभ्रद टिप्पणी मामले में सुनवाई टली, अब 13 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

-वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद में आयोजित सम्मान समारोह सपा नेताओं पर पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभ्रद टिप्पणी का है आरोप

मुरादाबाद (हि.स.)। पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में अस्वस्थ होने के कारण बुधवार को फिर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पाई, जिसके कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ दोबारा गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। मामले में अब अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।

वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद लोकसभा के सपा सांसद डॉ एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर के पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने पूर्व मंत्री आजम खां, डॉ एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को मुकदमे की सुनवाई लघु वाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में की जानी थी लेकिन जयाप्रदा अस्वस्थ होने के चलते न्यायालय में पेश नहीं हुई। जिसके बाद न्यायालय ने फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किए हैं। मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …