Breaking News

नौकर ने ही की थी दरोगा की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

फिरोजाबाद (हि.स.)। अरांव थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई दरोगा की हत्या उसकी मोटर साइकिल पर पीछे बैठे उसके नौकर ने ही की थी। पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी नौकर को गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व एक खोका कारतूस बरामद कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि तीन अगस्त की देर शाम उप निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा की गांव चन्द्रपुरा व पीथेपुर के मध्य गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय उनके साथ मोटर साइकिल पर उनका नौकर धीरज शर्मा उर्फ प्रवीन भी मौजूद था। जिसने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। घटना के खुलास के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन हुआ था। गठित टीमों ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पास में रहने वाले लोगों से भी जानकारी हासिल की। मृत उपनिरीक्षक के साथ हुई इस घटना के समय उनके साथ मौजूद उनके नौकर धीरज शर्मा से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो वह बार-बार बयान बदलता रहा। उसके द्वारा दिये गये बयान की हर कड़ी को गम्भीरता से टीमों द्वारा टेक्निकल एवं मैनुअल तरीके से चेक किया और धीरज पर शक गहरा गया । इसके बाद पुलिस टीम ने धीरज शर्मा उर्फ प्रवीन गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने घटना को कारित करना स्वीकारा है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर जिसमें एक खोका कारतूस फसा हुआ था घटना स्थल के समीप बिटोरा से बरामद किया गया।

एएसपी ने बताया कि आरोपी धीरज ने बताया कि वह विगत 06 माह से मृतक दिनेश मिश्रा के साथ रहकर खाना बनाने के अलावा अन्य घरेलू कार्य करता था। जिसके एवज में उसे पैसे देते थे। उसने बताया है कि दो माह से दरोगा पैसे नहीं दे रहे थे। इस कारण उसका दरोगा से विवाद हो गया था। इसी के चलते उसने दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी।

Check Also

पुलिस ने पकड़ी असलाह फैक्ट्री, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

फिरोजाबाद, । थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने बुधवार की देर रात अवैध असलाह …