बस्ती। जिले में एक शातिर काफी दिनों से नौकरी दिलाने के नाम पर प्रधानों से ठगी कर रहा था, खुद को सचिवालय का अधिकारी बन कर यह शातिर अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है। पैकोलिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से प्रतापगढ़, कौशांबी, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, संतकबीरनगर पंचायत चुनाव 2021 के विजेता प्रत्याशियों का विवरण और एक मोबाइल बरामद किया है।
गोरखपुर का निवासी है शातिर ठग
थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि बड़ेरिया कुंवर निवासी विक्रमजीत से अनिल सिंह नाम के व्यक्ति ने उसके भाई की पुत्री को आंगनबाड़ी मे नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रूपए ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलवाया। इसका मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। विवेचना के दौरान ठगी करने वाले व्यक्ति की पहचान गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के बरसैनी निवासी प्रवीण कौशल पाण्डेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष कुमार पाण्डेय के रूप में हुई। जिसकी गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई।
लगभग दो सौ लोगों को ठगने की बात स्वीकारी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया गया कि वह इंटरनेट के माध्यम से ग्राम पंचायतों के जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट निकालकर लिस्ट मे अंकित मोबाइल नंबर से सम्पर्क करता था। खुद को पंचायती राज विभाग का अधिकारी अनिल सिंह बताकर आंगनबाडी मे नौकरी दिलाने के नाम पर उन लोगों से खाते में रुपया मंगाने के बाद मोबाइल को बंद कर देता था और सिम को तोड़कर फेक देता था। अब तक उसने आंगनबाड़ी में नौकरी लगाने के नाम पर करीब 200 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
दोस्त का ATM लेकर हुआ था फरार
बडेरिया कुवर के ग्राम प्रधान से करीब 80 हजार रूपए नौकरी दिलाने के नाम पर मंगाना स्वीकार किया। बताया कि उस समय वह बलिया में रहता था। जहां के रहने वाले राहुल यादव का एटीएम उससे मांग लिया था। जिसका खाता हिमाचल प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक शाखा नालागढ जिला सोलन में था। उसी में फ्राड कर रुपया मंगाता था और गोरखपुर से एटीएम द्वारा रुपया निकाल लेता था। राहुल यादव से एटीएम लेने के बाद फरार हो गया था।