जेवर बेचकर दिए पैसे बलरामपुर अस्पताल का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले युवक ने खुद को डॉक्टर बताकर तलाकशुदा महिला को नौकरी का झांसा और शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। फिर बलरामपुर अस्पताल का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जब पीड़िता को सच्चाई पता चला तो आरोपी ने पिटाई की और धमकी देकर भगा दिया। जानकारी के अनुसार चौक की रहने वाली महिला जिसका साल 2015 में तलाक हो गया। जिसके बाद से वो अपने पिता के घर रहकर नौकरी की तलाश में थी। इसी बीच उसकी मुलाकात अलीगंज के चांद गंज निवासी आकाश अवस्थी पुत्र विजय कुमार से हुई। उसने अपना परिचय डॉक्टर के रूप में दिया और कहा की वो एक क्लीनिक खोलने वाला है। जब तक बलरामपुर अस्पताल में काम करें जिसके बाद धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकियां हुई और आरोपी उसे ठाकुरगंज स्थित एक घर में बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
जब कुछ दिन बीते तो महिला ने पूछा तो कहां पैसे लगेंगे जिस पर उसने अपने जेवर बेचकर रकम दी। और उसने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया । और कहां ज्वाइनिंग के वक्त सब हो जाएगा। लेकिन जब उसे आरोपी की पत्नी ने फोन कर सारी सच्चाई बताई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। और जाकर आकाश से शादीशुदा होने की बात पूछी तो उसने मारपीट और धमकी दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।