Breaking News

नोटबंदी से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी : राहुल गांधी

अमेठी में अभिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा

अमेठी (ईएमएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेठी में संयुक्त जनसभा की। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकालकर अडानी की जेब में डाल दिया है। सभी दुकानें बंद हो गईं। नोटबंदी कर दी तो बेरोजगारी और महंगाई बढ़ गई। हम पैसा देंगे तब युवा सबकुछ खरीद पाएंगे। जैसे ही यह पैसा मार्केट में जाएगा, सभी कंपनियां फिर से चालू हो जाएंगी। राहुल ने कहा कि 4 जून को अमेठी के सभी गरीबों की लिस्ट बनेगी। हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा। 5 जून को हम कानून बनाएंगे। हर गरीब महिला को साल में एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी साल 4 जुलाई को 8 हजार 500 रुपए बैंक खाते में आएगा। हर महीने की 1 तारीख को खटाखट-खटाखट पैसे आएंगे। राहुल ने कहा कि जब आपने रोजगार मांगा तो मोदी जी ने कहा कि नाले में पाइप डालो, गैस निकलेगी। गैस से चूल्हा जलाओ और पकौड़े तलो। यह आपका अपमान है। अमेठी के युवाओं का अपमान है।

राहुल ने कहा कि मेरे पापा ने 150 कोऑर्डिनेटर बनाए थे। उसमें किशोरी लाल शर्मा जी भी थे। किशोरी जी ने अमेठी में काम किया। आपके लिए काम किया। लेकिन आप बाकी कोऑर्डिनेटर को देखें, तो कोई कुछ न कुछ जरूर बन गया। कोई कहीं एमपी और एमएलए बन गए। सभी ने स्टेट तक चलाए। लेकिन किशोरी लाल ने 40 साल अमेठी की जनता को दिए हैं। इन्होंने आपके लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। अपना पूरा पॉलिटिकल करियर यहां की जनता को दिया है। इसलिए इन्हें एमपी बनाइए।

हम पक्की नौकरी देंगे
राहुल ने कहा कि पक्की नौकरी मिलेगी। बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी। बैंक अकाउंट में पहली तारीख को 8 हजार 500 रुपए खटाखट-खटाखट जाएगा। 4 जून के बाद हम यह योजना लागू करेंगे। राहुल ने कहा कि अग्निवीर सेना को नहीं चाहिए थी। यह तो नरेंद्र मोदी ने अडानी जी की मदद करने के लिए सेना पर थोपा है। इसलिए हम अग्निवीर को खत्म करेंगे। अमेठी में लाखों युवाओं को नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार कर दिया। जब आपने रोजगार मांगा तो मोदी जी ने कहा-नाले में पाइप डालो, गैस निकलेगी। गैस से चूल्हा जलाओ और पकौड़े तलो। यह आपका अपमान है। अमेठी के युवाओं का अपमान है। हम आपको अधिकार देने जा रहे हैं- पहली नौकरी पक्की का अधिकार। कॉलेज ग्रेजुएट-डिग्री-डिप्लोमा वालों को यह अधिकार मिलेगा।

मैं अमेठी में फूड पार्क लगाऊंगा
राहुल ने कहा कि अमेठी को एचएल-पेट्रोलियम, जीआरपीएफ कैंप, कर्बाइन वाली फैक्ट्री। इसका कॉन्ट्रैक्ट मोदी जी ने कैंसिल कर दिया। अडानी की मदद के लिए इसे भी अमेठी से छीन लिया गया। आपको गारंटी देता हूं कि मैं अमेठी में फूड पार्क लगाऊंगा। अभी तक मैंने महिलाओं की बात कही अब अमेठी के युवाओं से कहता हूं कि यहां आप सुबह 5 बजे सेना में जाने के लिए दौड़ते थे। नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं को मजदूर बना दिया। अग्निवीर योजना से मजदूर बना दिया। राहुल ने कहा कि 4 जून के बाद कानूनी एमएसपी मिलेगी। इंडिया की सरकार आपको सही पैसा देगी। मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं आप लोग अच्छी तरह सुन लीजिए- मनरेगा के लिए 4 जून के बाद 400 रुपए मिलेगा। आशा आंगनबाड़ी की महिलाओं को सही दाम देंगे। हम आपकी आमदनी दोगुना करेंगे।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …