Breaking News

नोएडा फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान हादसा, मॉडल की मौत, एक अन्य घायल

गौतमबुद्धनगर,  (हि.स.)। नोएडा की फिल्म सिटी में रविवार दोपहर को एक फैशन शो के दौरान लाईटिंग ट्रस गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्रांतर्गत स्थित फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में दोपहर एक फैशन शो में मॉडल्स विभिन्न आकर्षक ड्रेस पहन कर रैंप पर कैटवॉक कर रही थीं। इसी दौरान अचानक लाईटिंग ट्रस (लोहे के जालनुमा खम्बे) गिर गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लाईटिंग ट्रस गिरने से 24 वर्षीय मॉडल्स वंशिका चोपड़ा निवासी दिव्यांश फ्लोरा, गौर सिटी-2, थाना बिसरख की मौत हो गई तथा बॉबी राज निवासी गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा घायल हो गया है।

घायल बॉबी राज को कैलाश अस्पताल सेक्टर-27 नोएडा में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। घटना के संबंध में फैशन शो के आर्गेनाईजर और लाईटिंग ट्रस लगाने वाले से पूछताछ की जा रही है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …