Breaking News

नीलामी के दौरान 5 खिलाड़ियों पर ध्यान देगी चेन्नई सुपर किंग्स, यहाँ जानें इनके बारे में…

नई दिल्ली (ईएमएस)। आगामी 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 की नीलामी आ रही है। ऐसे में आईपीएल की बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस, आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स पर सबकी नजरें टिक गई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स पांच ‎‎‎खिला‎डियों पर दांव लगा सकती है। ऐसे में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नज‎रिया देखने लायक होगा। सूत्रों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स इन पांच सितारा खिलाड़ियों के लिए जा सकता है। इनमें पहला नाम मनीष पांडे का है। अंबाती रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स से विदाई ले चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह मनीष पांडे आ सकती है। अपनी सधी हुई बल्लेबाजी और एक पारी को संवारने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले पांडे मध्य क्रम में फिट बैठ सकते हैं।

दूसरा नाम अल्जारी जोसेफ का आता है। जोसेफ अपनी घातक गति और बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। वह चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण में गति जोड़ देंगे। तीसरा नाम जोश हेज़लवुड का आता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से उनके जाने के बाद हेज़लवुड की पीली रैंक में वापसी सीएसके की पेस बैटरी में नई ताकत ला सकती है। शुरुआती सफलताओं लेने और लेंथ पर पक्के हेज़लवुड का अंतरराष्ट्रीय अनुभव हमेशा टीम के काम आता है। चौथा नाम शाहरुख खान का आता है। चेन्नई सुपर किंग्स की नजर तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान पर भी होगी। अपने पावर-पैक्ड और इनोवेटिव स्ट्रोक्स के लिए मशहूर शाहरुख निडर फिनिशर हैं। वह इससे पहले पंजाब किंग्स के साथ थे। लेकिन अगर वह चेन्नई में आते हैं तो मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं पांचवा नाम करुण नायर या करण शर्मा का है। सीएसके लखनऊ सुपरजायंट्स से करुण नायर या करण शर्मा की बल्लेबाजी क्षमता का पता लगा सकती है। दोनों खिलाड़ियों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को साबित किया है और मध्यक्रम को स्थिर कर सकते हैं।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …