इसके बाद दोनों फिर एक दूसरे से मिलने जुलने लगे
रात में फ्लैट पहुंचने पर दोनों में हुआ विवाद, गुस्से में आकर छात्रा को मार दी गोली
पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर पिस्टल किया बरामद
लखनऊ(आरएनएस ) । थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा दयाल रेजिडेन्सी मे हुए हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस व अन्य सामान बरामद । गिरफ्तार आरोपी का नाम आदित्य देव पाठक उर्फ आदित्य पंडित है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक चिनहत आलोक राव ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी आदित्य देव पाठक उर्फ आदित्य कार्यालय पंडित जो दयाल रेजिडेन्सी मटियारी में किराये के फ्लैट में निवास करता था घटना से 4-5 दिन पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से इसका सम्पर्क बीबीडी यूनिवर्सिटी मे पढ़ने वाली छात्रा निष्ठा त्रिपाठी से हुई और दोनों के मध्य आपसी चैट होने लगा तथा एक दूसरे से मिलने-जुलने लगे 20/21 सितंबर की रात्रि को भी मृतका निष्ठा त्रिपाठी ने आदित्य के पास फोन करके बताया की मै बीबीडी यूनिवर्सिटी में होने वाले गणेश चतुर्थी प्रोग्राम को देखने आ रही हूं तथा प्रोग्राम मे शामिल होने के बाद वह आरोपी आदित्य पाठक के फ्लैट दयाल रेजिडेन्सी पर चली गयी थी।
फ्लैट पर पहुंचकर उन्होंने आदित्य को फोन किया, आदित्य ने बताया कि मैं अभी भूतनाथ मार्केट के पास हूं थोड़ी देर मे आता हूँ।
काफी रात्रि के बाद जब आदित्य फ्लैट पर आया तो मृतिका निष्ठा त्रिपाठी व आरोपी आदित्य देव पाठक में बीच आपस में विवाद होना शुरू हो गया, विवाद काफी बढ़ने लगा तो आदित्य ने गुस्से मे आकर आलमारी में रखी पिस्टल निकाल कर निष्ठा के सीने मे दाहिनी तरफ गोली मार दिया। जिससे वह मौके पर ही गिर गयी गोली की आवाज सुनकर आदित्य का दोस्त मोनू गौतम, आदित्य शुक्ला व अभिषेक नायक भी आ गये तथा घटना को दूसरी दिशा देने के उद्देश्य से आदित्य शुक्ला के साथ उसकी मोटरसाईकिल से निष्ठा त्रिपाठी को जैसे तैसे लादकर लोहिया अस्पताल ले जाया गया तथा आदित्य शुक्ला को पिस्टल छिपाने के लिये जनेश्वर मिश्र पार्क या कहीं अन्य स्थान पर छुपाने के लिये बता दिया तथा आदित्य देव पाठक अस्पताल के आसपास रहकर जानकारी करने लगा जब उसे जानकारी हो गयी की निष्ठा त्रिपाठी की मृत्यु हो गयी है तो डर के कारण अपने आप को छुपते-छुपाते अपने गांव जाने के फिराक में था कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना में प्रयुक्त पिस्टल के बारे मे पूछने पर बताया कि करीब तीप माह पहले आसिफ व अखण्ड प्रताप सिंह मेरे कमरे मे आकर रख दिये थे तथा आसिफ ने बताया था कि इस पिस्टल से मैं मटियारी वाला घटना किया हूँ इसको तुम छुपाकर रख दो । आरोपी आदित्य देव पाठक के निशानदेही पर पिस्टल की बरामदगी जनेश्वर मिश्रा पार्क गेट नंबर छह के पास झाड़ियों में छिपाया हुआ जो नीले रंग का पिट्टू बैग के अन्दर बैग सहित बरामद किया गया तथा पंजीकृत अभियोग मे अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।