Breaking News

निर्माधीन भवन की छत गिरने से बड़ा हादसा, 2 की मौत; हादसे के वक्त छत के नीचे काम कर रहे ये 8 मजदूर

 

 

2 मजदूरों को आई गंभीर चोटे मेडिकल कालेज भर्ती

4 मजदूरों को आई मामूली चोटे

बहराइच l कोतवाली देहात क्षेत्र के बहराइच सीतापुर हाईवे स्थित लेजर रिजॉर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक निर्माण अधीन भवन की छत डालने के दौरान छत गिर गई। हादसे के वक्त छत के नीचे 8 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 6 मजदूर तो बचकर निकलने में कामयाब हो गए लेकिन दो मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वही दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया l जबकि चार अन्य मजदूरों को मामूली चोटें आई। घटना से जिले में हड़कंप बज गया l तत्काल मौके पर पहुंचे प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया l घंटों चले रेस्क्यू के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया, जिसमें एसडीआरएफ की टीम की भी मदद ली गई l इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन जेसीबी दो बुलडोजर को काम में लिया गया और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ l प्रशासन अभी भी बाकी के हिस्सो की जांच कर रहा है की कही किसी भी प्रकार कोई भी मजदूर दबा न रह जाए।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …