Breaking News

निपाह ‎नियंत्रण के ‎लिए ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल खरीदेगा भारत, 1,080 पॉजिटिव रोगियों की पहचान

‎-निपाहरोधी वैक्सीन पर काम कर रहा है आईसीएमआर

नई दिल्ली(ईएमएस)। केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को निपाह वायरस के एक ताजा मामले की पुष्टि हुई, जिसके बाद इस संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या दो बनी हुई है। निपाह के मामलों में वृद्धि से केरल नए सिरे से जूझ रहा है।

स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार हाई अलर्ट मोड में है और उन लोगों की जांच कर रही है जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में रहे। केरल स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि उसने पॉजिटिव रोगियों की कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुल 1,080 व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल एकत्र करना शुरू कर दिया है।एहतियात के तौर पर, कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान अगले रविवार तक एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे, जबकि ऑनलाइन कक्षाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस बीच, निपाह मामलों का इलाज करने वाले सभी अस्पतालों को एक मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश दिया गया है जो दिन में दो बार बैठक करेगा और रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगा। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अन्य जिलों में लगभग 29 लोग निपाह संक्रमित लोगों की संपर्क सूची में हैं। उन्होंने कहा कि संपर्क सूची बढ़ने की संभावना है और 30 अगस्त को मरने वाले व्यक्ति के दाह संस्कार में शामिल होने वाले 17 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है ‎कि मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने वाला वायरस संक्रमित चमगादड़, सूअर या लोगों के शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क से फैलता है। इस वायरस का पहली बार 2018 में पता चला था।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि ‎निपाह पर ‎नियंत्रण के ‎लिए वह ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 और खुराक खरीदेगी। आईसीएमआर के डीजी राजीव बहल ने कहा ‎कि ऑस्ट्रेलिया से खरीदी जा रही दवा को संक्रमण के शुरुआती चरण के दौरान दिए जाने की जरूरत है। भारत में अब तक किसी को भी यह दवा नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर कोविड में मृत्यु दर की तुलना में बहुत अधिक (40 से 70 प्रतिशत के बीच) है। आईसीएमआर इस वायरल बीमारी के खिलाफ टीका विकसित करने की भी योजना बना रहा है।

वहीं केरल उच्च न्यायालय ने महामारी के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य सरकार से कहा कि यदि आवश्यक हो सबरीमाला तीर्थयात्रा के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएं।इस बीच, केरल पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर वायरस से संबंधित फर्जी खबरें पोस्ट करने का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कोइलांडी निवासी अनिल कुमार ने कथित तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी खबर प्रसारित की, जिसमें दावा किया गया कि निपाह वायरस फार्मा कंपनियों द्वारा बनाई गई एक नकली कहानी है।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …