Breaking News

निजी चिकित्सक और कंपाउंडर पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र देकर निजी चिकित्सक व उसके सहयोगी पर गाली-गलौज व मारपीट करने और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया था कि आरोपितों ने इस बारे में किसी को कुछ बताने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी पीड़िता ने एसएसपी हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि बीती 17 जुलाई को वह क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में निजी चिकित्सक डाॅ. फारूक अब्दुल्ला से जमीन बेचे जाने की रकम लेने गई थी। जहां पर आरोपित चिकित्सक व उसके कंपाउंडर राजकुमार ने पहले महिला के साथ मारपीट और गाली गलौज की, इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपितों ने इस बारे में किसी को कुछ बताने और शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आज थाना पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला के घर जाकर घटना की जानकारी भी ले ली गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …