Breaking News

नारक्षित रेल टिकट बुकिंग में यूटीएस मोबाइल ऐप की बढ़ी उपयोगिता, जानें इसके लाभः

-प्रारम्भ के दो माह में मंडल में 2,90,255 यात्रियों ने लिया ऐप से टिकट

-कानपुर स्टेशन पर सबसे ज्यादा लोगों ने इस ऐप का किया उपयोग

प्रयागराज,  (हि.स.)। प्रयागराज मंडल के 116 रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। कई लोग इसका उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई। प्रयागराज रेल मंडल में वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ के दो महीनों में 2,90,255 यात्रियों ने यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को 62,91,290 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि इस ऐप के माध्यम से पिछले दो माह (अप्रैल-मई) में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 42,764 यात्रियों ने टिकट बुक किये जिससे रेल प्रशासन को 10 लाख से अधिक की आय प्राप्त हुई। इसी तरह कानपुर रेलवे स्टेशन पर 80,445 यात्रियों ने टिकट बुक किये जिससे रेल प्रशासन को लगभग 20 लाख से अधिक की आय प्राप्त हुई। इसी प्रकार अलीगढ़ एवं इटावा रेलवे स्टेशन पर क्रमशः 36,950 और 9,560 रेलयात्रियों ने टिकट बुक किये, जिससे 9,09,390 एवं 3,33,825 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और सुनिश्चित करना कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।

-मोबाइल ऐप का विवरणः-

गूगल प्ले स्टोर, विन्डो स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर ”यूटीएस” नाम से ऐप उपलब्ध है। किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें। ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें। टिकिट बुक करने हेतु लॉगिन करें। लॉगिन आई.डी मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें। मेसेज द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें। टिकिट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।

-मोबाइल ऐप के लाभः-

आपका मोबाइल ही आपका टिकिट है। मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है। त्वरित टिकिट बुक करें। लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें। प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 कि.मी. के दायरे में टिकिट बुक किये जा सकते हैं। पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकिट बुक करें।

-मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएंः-

अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग। सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण करें। पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं। आर वालेट की शेष रकम चेक करें। आर वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें। बुक किए टिकटों का विवरण चेक करें।

Check Also

स्पा की आड़ में गन्दा काम , जब पुलिस ने मारा छापा तो. ..

-दो संचालिकाओं समेत छह लोग गिरफ्तार गाजियाबाद । थाना कौशाम्बी पुलिस ने रविवार की देर …