Breaking News

नहीं जाना पड़ेगा बूथ, घर से वोट डाल सकेंगे बुजुर्ग, जानिए क्या है तैयारी

आज बूथों पर वोटरों के सामने पढ़ी जाएगी मतदाता सूची

कानपुर। पच्चासी साल के ऊपर के बुजुर्गों को अब वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। वे चाहें तो घर बैठे ही अपना वोट डाल सकेंगे। इसके लिए वे निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान से ही वोट डालने का अधिकार प्राप्त कर सकते हैं।

इस बाबत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि पांच दिन के भीतर कानपुर नगर के ऐसे वोटरों के घर पहुंचें और उनकी स्वेच्छानुसार उन्हें मतदान के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराएं, जो 85 साल की आयु सीमा पार कर चुके हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारी और बीएलओ 23 जनवरी को प्रकाशित वोटर लिस्ट को 10 मार्च को जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर जाकर वोटरों के सामने पढ़ेंगे, ताकि इनकी गड़बड़ियों को दूर किया जा सके। वोटर मौके पर ही कमियां दुरुस्त करा सकेंगे। यह क्रम आगे भी बना रहेगा। 9 मार्च को जिलाधिकारी ने स्वंय कैंट स्थित डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक एजुकेशन सेंटर तथा सिविल लाइन के कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज में बनने वाले मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटर लिस्ट पढ़ी है।

बीएलओ को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि मतदाता सूची में प्राप्त कमियों को यथाशीघ्र ठीक कराएं, साथ ही अपने क्षेत्र के समस्त दिव्यांग मतदाताओ को टैग करते हुए उनकी भी सूची बनाना सुनिश्चित करें, ताकि मतदान के समय उन्हें सहूलियत दी सके। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों से कहा है कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …