Breaking News

नहर में कूदे शिक्षक का इटावा नहर में मिला शव, आखिर किस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

फिरोजाबाद (हि.स.)। आर्थिक तंगी से जूझ रहे जिस प्राइवेट शिक्षक ने दो दिन पूर्व भूड़ा नहर में छलांग लगाई थी। गुरुवार को उसका शव पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से इटावा से बरामद किया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लायी है।

थाना उत्तर के मोहल्ला छिंगामल निवासी तरुण अग्रवाल (41) एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। मंगलवार शाम को घर से बिना किसी को बताए निकल गये। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। बुधवार को पता चला कि तरुण ने नहर में छलांग लगा दी है। परिजन नहर पर पहुंचे तो उन्हें इसकी पुष्टि हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आगरा से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया है।

पीएसी गोताखोरों ने नहर में स्टीमर डाल कर लापता शिक्षक की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस गोताखोरों के माध्यम से शिक्षक की तलाश में जुटी थी। बृहस्पतिवार को एक युवक का शव इटावा क्षेत्र में बलरई के समीप बरामद हुआ। शव मिलने की जानकारी होते ही परिवार में चीत्कार मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान तरूण के रूप में की। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज लेकर आयी। यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …