Breaking News

नशे में धुत शराबी ने कहासुनी में अपने साथी को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, फिर…

चंदौली/वाराणसी  (हि.स.)। चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर-डुमरी मार्ग पर स्थित देसी शराब के ठेके के पास मंगलवार को चखने के विवाद में एक शराबी ने साथी ट्राली चालक पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सना गमछा भी बरामद कर लिया।

 

रतनपुर गांव का निवासी ट्रॉली चालक राजू सोनकर (45) शाम को घर के समीप जलीलपुर गांव में स्थित देशी शराब के ठेके पर पहुंचा। ठेके से शराब लेने के बाद चखने के दुकान पर शराब पीने लगा। इसी दौरान सूजाबाद पड़ाव निवासी मनीष साहनी भी ठेके से शराब लेकर चखने की दुकान पर पीने के लिए आया। शराब पीने के दौरान नशे में धुत मनीष और राजू सोनकर में विवाद हो गया। गाली-गलौच के बीच मनीष ने चखने की दुकान पर रखा चाकू उठाकर राजू सोनकर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी राजू जमीन पर गया। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायल राजू को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली अनिरूद्ध सिंह भी पहुंच गए। पुलिस अफसरों के अनुसार मनीष और राजू पहले से एक दूसरे से परिचित रहे। पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया गया है।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …