Breaking News

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में स्थित शेरपुरा कस्बे में 22 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के ससुराल वाले उसे बैरसिया सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहॉ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में जहॉ नवविवाहिता के परिवार वालो ने ससुराल वालो पर उसके साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या किये जाने के आरोप लगाये है, वहीं पति का कहना है, कि पत्नी ने फांसी लगाई है। महिला के परिजनो का कहना है कि ससुराल पक्ष के सास, देवर व ननद दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। और उसके शरीर पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणो का पता चल सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच एसडीओपी बैरसिया को सौंपी गई है। मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांनाबाद इलाके के बाग मुशी हुसैन खॉ में रहने वाली 22 वर्षीय अर्शिया उर्फ अदीबा की शादी फरवरी 2023 में शेरपुरा बैरसिया में रहने वाले असद खॉन से हुई थी। असद प्राइवेट काम करता है। फिलहाल उनकी कोई संतान नहीं है।

शुक्रवार-शनिवार की रात करीब एक बजे पुलिस को अस्पताल प्रंबधन ने सूचना देते हुए बताया कि नवविवाहिता के ससूराल वाले उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर आये थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। अर्शिया के ससुरावालों का कहना है, कि उसने पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उस पर नजर पड़ते ही वह उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहीं सूचना मिलने पर बैरसिया पहुचें मृतका के परिजनो का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल वालो द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। अर्शिया के शरीर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है, कि उनकी बेटी के साथ मारपीट कर उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। शव को पीएम के बाद पुलिस ने परिवार वालो को सौंप दिया था। परिवार वाले उसका शव लेकर भोपाल आये और यहॉ रविवार रात अर्शिया के शव को तदफीन कर दिया। फिलहाल पुलिस पीएम रिर्पोट का इंतेजार कर रही है। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के परिवार वालो के डिटेल बयान दर्ज करेगी जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …