Breaking News

नववर्ष स्वागत की पार्टी के आयोजनों पर ‘खाकी’ की रही पैनी नजर, जगह-जगह चला चेकिंग अभियान

-करंट ईयर की लास्ट नाइट पार्टी और न्यू-ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर जगह-जगह चला चेकिंग अभियान

मुरादाबाद  (हि.स.)। करंट ईयर की लास्ट नाइट पार्टी और न्यू-ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर रविवार को मुरादाबाद पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा। महानगर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया, जो देर रात तक जारी रहा। वहीं दो पहिया और चौपहिया वाहनों की तलाशी भी ली गई।

रविवार को बीतते साल 2022 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर महानगर में दिल्ली रोड, रामपुर रोड, कांठ रोड के अलावा थाना सिविल लाइंस, मझोला, कटघर आदि सभी थाना क्षेत्रों में बने होटलों और रेस्टोरेंट और मॉल्स में इस दौरान शाम से ही खूब भीड़भाड़ दिखी। नववर्ष स्वागत की पार्टी के सभी आयोजन स्थलों पर पुलिसकर्मियों की पैनी नजर रही।

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर, सीओ कटघर, सीओ कोतवाली, सीओ हाईवे के अलावा सभी थाना एसएचओ व प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहे।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …