Breaking News

नतीजों से निराश मायावती की घोषणा- अब कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी बीएसपी

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने उपचुनाव के नतीजों पर निराशा जताते हुए बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने कहा कि बैलट से धांधली तो होती ही थी अब ईवीएम से भी धांधली होने लगी। इसलिये बसपा देश के अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। यूपी की पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए चुनाव और फिर उसके नतीजे के बाद लोगों में ईवीएम को लेकर चर्चा है। पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे। अब तो ईवीएम के जरिए भी यह कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है। मायावती ने कहा कि ये हमारे देश और लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी ने ये फैसला लिया है कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं, तब तक हमारी पार्टी देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

हालांकि बसपा सुप्रीमो ने यह स्पष्ट किया कि वह यह फैसला केवल उपचुनाव को लेकर कर रही हैं। उनकी पार्टी लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।

मायावती ने कहा कि आम चुनाव में सत्ता परिवर्तन की उम्मीद होती है, जिस वजह से धांधली नहीं हो पाती है। लेकिन उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग होता है। गौरतलब है कि जो बसपा एक वक्त पर उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत वोट बैंक वाली पार्टी मानी जाती थी, उसका वोट बैंक पूरी तरह से बिखर चुका है।

9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में कुंदरकी में 1036, मीरापुर में 3248, करहल में 8409 और सीसामऊ में महज 1500 वोट ही पार्टी प्रत्याशियों को मिले। बता दें कि फूलपुर में पार्टी प्रत्याशी ने काउंटिंग के दौरान गंभीर आरोप लगाए थे।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …