Breaking News

नजीबाबाद स्टेशन पर इस तारीख से रुकेगी लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेहान रजा रिजवी ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22545/22546 लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का जेसीओ 10 दिसम्बर से मंडल के बिजनौर जनपद स्थित नजीबाबाद स्टेशन पर से ठहराव दिया जाएगा।

डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का जेसीओ 10 दिसम्बर से समय पूर्वाह्न 11:08 बजे से दो मिनट के लिए नजीबाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेगा तथा रेलगाड़ी संख्या 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का जेसीओ 10 दिसम्बर से अपराह्न 04:17 बजे से 4:19 बजे तक नजीबाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेगा।

Check Also

महाकुम्भ का आकर्षण बनेंगी 26 नक्काशीदार मूर्तियां…श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे अर्जुन, गरुड़, नंदी और ऐरावत

योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप देने की योजना -वैज्ञानिक तरीके …