Breaking News

नकली पुलिस बनकर ट्रकों से वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार, इस तरह करता था बड़े-बड़े कांड

जौनपुर (हि.स.)। खेतासराय थाना की पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को पुलिस की वर्दी और लाल बत्ती लगी वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। शुरुआत में पुलिस टीम ने उसको सलामी ठोका लेकिन बातचीत में संदिग्ध लगा तो गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से फ़र्जी यूनिफॉर्म के साथ कई अन्य फ़र्जी दस्तावेज बरामद हुआ है । आरोपित को धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया ।

शाहगंज के क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने इस संबंध में बताया कि शनिवार को खेतासराय थाना प्रभारी राजेश यादव पुलिस टीम के साथ मानी खुर्द रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से लाल बत्ती लगी कार गुजरी तो पहले पुलिसकर्मियों ने अफसर समझकर उसे सलामी दी, लेकिन उसकी हरकत पर शक हुआ और पुलिस ने पूछताछ की। उसने अपना नाम मवई निवासी उमेश यादव बताया है। उसने स्वीकारा की पुलिस की वर्दी को रात्रि में ट्रकों से अवैध वसूली और लोगों में रौब बनाने के लिए पहनता है। तलाशी में उसके पास से पुलिस की वर्दी, विभागीय आईडी, कई अन्य फ़र्जी दस्तावेज, स्टाम्प पेपर और मोबाइल बरामद हुआ है।

सीओ ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजेश यादव, उपनिरीक्षक शान मोहम्मद, रामभवन यादव अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …