Breaking News

नई दिल्ली सीट से इस बार कांटे की टक्कर होने की उम्मीद, जानिए क्या है समीकरण?

नई दिल्ली )। भाजपा नेता और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी सीट बदल सकते हैं। भाजपा नेता वर्मा ने कहा कि केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा के अलावा कहीं और से चुनाव लड़ सकते हैं। केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली सीट से विधायक हैं और लगातार चौथी बार निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार हैं।

वहीं वर्मा की पोस्ट पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पूर्व सांसद वर्मा ने दावा किया है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की तैयारी करने को कह दिया है। उन्होंने कहा, “सूत्रों ने मुझे बताया है कि केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं। मैं बस केजरीवाल जी से कहना चाहता हूं कि कृपया नई दिल्ली विधानसभा सीट से भागें नहीं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधकर पैसा बांटने का आरोप लगाया था।

सीएम आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाकर कहा था, केजरीवाल जिस नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, वहां बीजेपी वोटर कार्ड चेक करके लोगों को पैसे बांट रही है। आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए। मैं ईडी और सीबीआई से कहना चाहता हूं कि वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी पड़ी है, आप अभी जाइए।

Check Also

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ी चमक, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

नई दिल्ली । घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में गिरावट नजर आ …